हमारे घर को असमान की बुलंदियां
सह न सकी
शगुफ्तगी की कमान
हाथों में मेरे
रह न सकी |
सकता तो वो बरसता ही क्यूँ हम पर
छत हमारी ही क्यूँ
गिरती हमपर |
कल ऐ दुनिया बारी हमारी आएगी
चेहरे पे हंसी हमारी आएगी,
कर लोगे क्या कर के दिखादो
एक दिन बारी हमारी आएगी, हमारी आएगी, हमारी आएगी |